‘समवेत’ पत्रिका के दसवें अंक का विमोचन जनार्दनराय नगर राजस्थान विद्यापीठ के सभागार में राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष, विल्क्यात रचनाकार प्रो. देव कोठारी एवं डॉ. नंद भरद्वाज के और अन्य अतिथियों के करकमलों से संपन्न हुआ।