राष्ट्रीय संगोष्ठी

समवेत ध्वनि संस्थान, उदयपुर (राजस्थान) द्वारा केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा और राजकीय महाविद्यालय, चौहटन, जिला-बाड़मेर (राजस्थान) के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 28-29 जनवरी, 2024 को ' लोकभक्ति परंपरा : विविध आयाम' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

यह संगोष्ठी श्री वांकल वीरात्रा महातीर्थ, चौहटन, जिला-बाड़मेर (राजस्थान) में आयोजित होगी।

संगोष्ठी के लिए पंजीयन ऑनलाइन होगा जिसका लिंक यहां दिया गया है।

चयनित आलेखों के प्रकाशन की योजना है। अतः आप यथाशीघ्र पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर आलेख की सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर दें।

पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2024 निश्चित की गई है।*

पंजीयन लिंक :
https://docs.google.com/forms/d/1ZRVPyXhAA4Z3vcxeqjuUdHAuBcL3qK_lJQ25JmO8unc/edit

अधिक जानकारी हेतु संगोष्ठी विवरण पत्र और संस्थान की वेबसाइट देखें।

संगोष्ठी संयोजक :
डॉ. नवीन नंदवाना
मो. 9828351618
www.samvetdhwani.com

Related Images:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *