समवेत पत्रिका के अब तक के अंकों में कुछ विशेषांक भी शामिल हैं। इन विशेषांकों में आदिवासी विमर्श विशेषांक’, ‘भारतीय भक्ति साहित्य विशेषांक’, ‘21वीं सदी के हिंदी उपन्यासों का विशेषांक’ और ‘फणीश्वरनाथ रेणु विशेषांक’ शामिल हैं, जिनका की हिंदी जगत में विशेष स्वागत किया गया।