‘समवेत’ पत्रिका हिंदी की समकालीन शोध पत्रिकाओं में एक चर्चित नाम है। यह पत्रिका वर्ष 2013 से ही निरंतर प्रकाशित हो रही है। हिंदी की इस अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन उदयपुर स्थित सिटी पैलेस के दरबार हॉल में आयोजित सार्क देशों के कुलपति सम्मेलन में तत्कालीन राज्यपाल महामहिम मारग्रेट अल्वा, कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी और अन्य अतिथियों के करकमलों से संपन्न हुआ।